सतना

SATNA BREAKING : सतना के लिए वरदान ! “बीमारी मुक्त भारत बाई क्लीनिक ऑन व्हील्स” का होगा शुभारम्भ

SATNA BREAKING : सतना के लिए वरदान ! “बीमारी मुक्त भारत बाई क्लीनिक ऑन व्हील्स” का होगा शुभारम्भ

सतना के लिए वरदान “बीमारी मुक्त भारत बाई क्लीनिक ऑन व्हील्स” प्रकल्प का सफल सुभारंभ 23 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे सरस्वती आवासीय विद्यापीठ उतैली में होने जा रहा है।

सतना की भूमि में ये सौगात वंचित लोगो के लिए लेकर आने वाली डॉक्टर स्वप्नना वर्मा जो की मधुरिमा सेवा संस्कार की संस्थापक और आईएमएस फाउंडेशन की CSR प्रमुख है। पिछले कुछ वर्षो से निरंतर संघर्ष करते हुए, वंचित समाज के स्वास्थ हित के लिए और भारत की भूमि से बीमारी को उखाड़ फेंकने के साथ स्वस्थ और समृद्ध भारत की परिकल्पना स्थापित करने के लिए प्रयास रत हैं। l डॉक्टर स्वप्नना वर्मा की इस पहल के साथ शासन प्रशासन एवं सम्पूर्ण समाज पूर्ण रूप से सहयोग दे रहा है। उनका ये प्रयास, हमारे समाज के लिए प्रेरणा दायक है।

SATNA NEWS TODAY : मधुरिमा सेवा संस्कार फॉउंडेशन ने वितरित की पाठ्य सामग्री ! विद्यालय परिवार ने जताया आभार

इस प्रकल्प का शुभारंभ पूज्यनीय विश्वप्रसिद्ध जगद्गुरु डॉक्टर श्री श्री निर्मलानंद नाथ महास्वामी जी, एवं परम पूज्य श्री परमात्मानंद स्वामी जी, एवं पूज्य देवी ज्ञानेश्वरी गोस्वामी जी के शुभ करकमलों द्वारा सुसंपन्न हो रहा है। इस प्रकल्प में क्लीनिक ऑन व्हील्स अपने आप में एक ऐसा मोबाइल क्लीनिक है जो वंचित क्षेत्रों में घर घर जाकर संपूर्ण स्वास्थ परिक्षण एवम इलाज युक्त स्वास्थ सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। इसकी आधिकारिक शुरुआत की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण, स्वास्थ परिक्षण एवम् दवाइयों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह सतना की भूमि में वंचित लोगो के लिए डाक्टर स्वप्नना वर्मा की प्रथम पहल है, सतना की भूमि का नाम जल्द ही कुछ वर्षो में बिमारी मुक्त घोषित कर सम्पूर्ण विश्व में उदाहरण बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button