सतना की बेटी स्वपना ने साकर कर दिखाया अपना सपना – गणेश सिंह (सांसद सतना)
डॉक्टर सपना वर्मा को बहुत-बहुत बधाई – गणेश सिंह
सतना से सांसद गणेश सिंह जी ने कहा कि यह सपना माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है जिसे सपना में डॉक्टर सपना पूर्ण कर रही है सतना में आज भी एक बड़ा हिस्सा है, जो गरीबी और कुपोषण से ग्रसित है उनके उत्थान का निरंतर प्रयास हम सब सामूहिक रूप से कर रहे हैं।
SATNA NEWS TODAY : मधुरिमा सेवा संस्कार फॉउंडेशन ने वितरित की पाठ्य सामग्री ! विद्यालय परिवार ने जताया आभार
डॉक्टर सपना की यह पहल निश्चित रूप से लोगों का कल्याण करेगी इन क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 12 लाख स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया है यह प्रकल्प अब ग्रामीण जन के द्वारा तक पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध तो कराएगा ही साथ ही लोगों को वैज्ञानिक रूप से जांच और इन सब का मेडिकल डाटा एकत्र करने का कार्य करेगी जिससे भविष्य में भी इस डाटा के आधार पर लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा मैं इस प्रकल्प के लिए डॉक्टर सपना वर्मा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।