Kamalnath: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान वो भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा पर भारतीय संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाया। कमलनाथ ने कहा कि गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं। उन्होंने जनता से कहा कि अब जरूरी है कि हम सब मिलकर भारत की रक्षा करें दुनिया में भारत ही अकेला देश है जहां विभिन्न जाति धर्म के लोग मिलकर रहते हैं आज इसे तोड़ा जा रहा है
महंगाई इतनी है कि लाडली बहना योजना छलावा से ज्यादा और कुछ नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना को महिलाओं से छलावा बताया
कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने महंगाई इतनी बढ़ा रखी है की इससे राहत नहीं मिलने वाली कांग्रेस की सरकार बनी तो हम महिलाओं को 15 सो रुपए प्रतिमाह देंगे वह जिला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
नाथ ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के शासन काल में बेरोजगारी और अपराध चरम पर है, किसानों को खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं । किसानों का कर्ज माफ नही किया जा रहा। कांग्रेस की सरकार थी तो दो लाख तक के कर्जदारों का कर्ज हमने माफ कर दिया था।