रीवा – यूँ तो रीवा बहुत का नाम इतिहास के पन्नों पर बहुत पहले से दर्ज हो चुका है मगर एक और नाम इस बार जुड़ गया है अभी हालही में 8 मार्च को शिव बारात निकाली गई इस बार शिव बारात में सबसे खास चीज देखने को मिली वो है विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा जो रीवा में बनकर तैयार हो गया है और इस नगाड़े को 12 मार्च को 101 गाड़ियों के काफिले के साथ 13 मार्च को अयोध्या में भगवान राम के चरणों में समर्पित किया जायेगा।
यह नगाड़ा 6 फिट ऊँचा और 11 फिट चौड़ा है इसका बजन करीब 1 टन है। इस नगाड़े की सबसे बड़ी खास बात है यह विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है। 8 मार्च को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी । इस नगाड़े के नाम विश्व के सबसे बड़े नगाड़े के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेगा। इस नगाड़े को बनाने में लोहे की कड़ाही में लकड़ी और चमड़ा चढ़ाया गया है जिससे यह आकर्षक दिखे। फ़िलहाल इसे रीवा के पंचमठा धाम में रखा गया है।