मध्यप्रदेशरीवा

कोलगढ़ी त्योंथर: त्योंथर में बनेगा कोल राजबंश का किला ! लगेगी शबरी माता की प्रतिमा

कोलगढ़ी त्योंथर: त्योंथर में बनेगा कोल राजबंश का किला ! लगेगी शबरी माता की प्रतिमा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भूमि पूजन । कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार शुरू कर के कॉल समाज को मान सम्मान और अभिमान दिया गया है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रीवा: 09 जून 2023.  रीवा जिले के त्योंथर में विशाल कोल जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करके कोल समाज को मान-सम्मान और स्वाभिमान दिया गया है। आज का दिन त्योंथर के लिए ऐतिहासिक दिन है। कॉल राजबंश के किले के लिए के लिए 3 करोड़ रूपये मंजूर किया गया है।
कोलगढ़ी में भगवान बिरसा मुंडा और माता शबरी की प्रतिमा लगाई जाएंगी एवं टमस नदी के किनारे में घाट का निर्माण कराया जाएगा। रीवा में कोल राजबंश के किले का  निर्माण कराया जाएगा। जहां पर कोल समाज के परिवार के बच्चों को रहने की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमने तीन हजार से अधिक लाभार्थियों  को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। इन्हें आवासीय अधिकार पत्र के साथ-साथ आवास की भी सुविधा मिलेगी । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कल का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। कल प्रदेश की सभी लाभान्वित बहनों के कहते में 1-1 हजार रूपये ट्रांसफर किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने जनजातीय सम्मेलन में हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार तथा त्योंथर उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। मुख्य समारोह स्थल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री जी ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। उन्होंने माता शबरी तथा भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की।

Rewa Police: पुलिस कप्तान विवेक सिंह हुए शख्त! हम सुरक्षित रहेंगे परिवार सुरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री ने आमजनों के बीच जाकर संवाद किया तथा हितग्राहियों पर पुष्पवर्षा करके उनका अभिनंदन किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ लाड़ली बहना योजना की सेल्फी ली। समारोह स्थल में मुख्यमंत्री जी का कोल समाज के लोकनृत्य कोलदहका तथा गुदुम बाजा लोक नृत्य से स्वागत किया गया। समारोह के बाद मुख्यमंत्री जी ने जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के सदस्यों तथा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों से संवाद कर विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की।
सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने टंट्या भील और रानी कमलापति जैसे जनजातीय नायकों के स्मारक बनवाए। अब उन्होंने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन करके इस पूरे क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है। जनजातीय भाइयों की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री जैसा और कोई नहीं है। सम्मेलन में विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कोलगढ़ी के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौरा घाट के निर्माण तथा नीर गहरी घाट में पुल निर्माण एवं रायपुर सोनौरी में तहसील बनाने की मांग रखी। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि आज त्योंथर के लिए खुशियों भरा ऐतिहासिक दिन है। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार की कोल समाज की वर्षों पुरानी मांग आज मुख्यमंत्री जी ने पूरी कर दी है।

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश कोल प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक गुढ़ नागेंद्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया के पी त्रिपाठी, विधायक व्यौहारी श्री शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष सतना रामखेलावन कोल, जिला उपाध्यक्ष रीवा प्रणव प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह तथा हजारों आमजन उपस्थित रहे। समारोह में कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत CEO सौरव सोनवणे,अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अधिकारी कर्मचारीगण एवं पत्रकारगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button