मध्यप्रदेशरीवा

Manifestation Festival:बघेली गीतों में श्री राम, रीवा की आतिशी ने मधुर गीतों से मुग्ध किया ।

Manifestation Festival:संस्कृति मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व की शुरुआत 28 मार्च से उमरिया मध्यप्रदेश में हुई । इस पर्व में रीवा की युवा कलाकार आतिशी तिवारी ने अपने मधुर लोकगीतों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया । श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर यह प्राकट्य पर्व आयोजित किया जा रहा है ।

Manifestation Festival

श्रीरामकथा की लीला प्रस्तुति पर एकाग्र कार्यक्रम जिसे प्राकट्य पर्व के नाम से आयोजित किया जा रहा है । 28 से 30 मार्च, 2023 तक चलने वाले इस पर्व में देश की ख्याति प्राप्त प्रस्तुतियां होनी सुनिश्चित हैं । आयोजन स्थल मंगल भवन परिसर, उमरिया में सायं 6.30 बजे से कलाप्रेमी दर्शक प्राकट्य पर्व का आंनन्द ले सकते हैं ।

Rewa News: यातायात प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को लोकायुक्त रीवा ने 10500 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को प्राकट्य पर्व के उद्घाटन सत्र में को “बघेली गीतों में श्रीराम” शीर्षक अंतर्गत रंग उत्सव रीवा की युवा कलाकार आतिशी तिवारी एवं साथीयों ने सुमधुर लोकगीतों की प्रस्तुति दी । प्रस्तुति दल में मुख्य गायिका आतिशी तिवारी, साथी गायिका – भावना मिश्रा, श्रद्धा पाण्डेय, संगतकार हारमोनियम में अर्पित मिश्रा, तबला में अमन सिंह, ढोलक में अमन साकेत ने बेहतर प्रदर्शन किया । आतिशी तिवारी एवं साथियों की इस उपलब्धि पर रंग उत्सव समिति के संरक्षक विभू सूरी, निर्देशक अंकित मिश्रा, अभिनेता शुभम पाण्डेय, फ़िल्म कलाकार दिव्यांशु सिंह, वैभव सिंह, एवं पूरी टीम ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए । आतिशी तिवारी एवं साथियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित किये हैं ।

Manifestation Festival

Rewa crime News: कोतवाली पुलिस की सूतखोरो पर की गई कार्यवाही

अतिथि दीर्घा

प्राकट्य पर्व में मुख्य अतिथि – सुश्री मीना सिंह, माननीय मंत्री,मध्यप्रदेश शासन, (जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण),अध्यक्षता – श्री शिव नारायण सिंह,माननीय विधायक बांधवगढ़, श्री के डी त्रिपाठी कलेक्टर उमरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ पटेल सहित कलाप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।

Manifestation Festival
Manifestation Festival

कार्यक्रम विवरण

28 मार्च 2023, प्रथम दिवस मंगलवार “बघेली गीतों में श्रीराम” आतिशी तिवारी एवं साथी रीवा । बधाई एवं नौरता नृत्य दिलीप सन्देले एवं साथी सागर । काठी नृत्य राजेश कुमार एवं साथी हरदा । बैगा जनजातीय नृत्य विजय असावर एवं साथी उमरिया । गोण्ड ठाठ्या नृत्य अर्जुन बाघमारे एवं साथी- बैतूल । गोटीपुआ नृत्य चन्द्रमणि प्रधान एवं साथी- उड़ीसा । पण्डवानी गायन सम्प्रिया पूजा एवं साथी छत्तीसगढ़ ।

29 मार्च 2023, द्वितीय दिवस दिन बुधवार, बघेली भक्ति गायन शीला त्रिपाठी एवं साथी- भोपाल । राई लोक नृत्य प्रहलाद कुर्मी एवं साथी- सागर । देवरी नृत्य चूड़ामणि यादव एवं साथी- उमरिया । गोण्ड गुदुमबाजा, लामूलाल धुर्वे एवं साथी – अनूपपुर । गोण्ड करमा एवं सैला नृत्य रामबाई धुर्वे एवं साथी- डिण्डोरी । भील का भगोरिया नृत्य रितिक भूरिया एवं साथी- झाबुआ । गुजरात के लोकनृत्य उदय सेवक एवं साथी- गुजरात ।

30 मार्च 2023, तृतीय दिवस दिन गुरुवार, छाऊ नृत्य सुबोध प्रमाणिक एवं साथी- झारखण्ड । गुजरात के लोकनृत्य उदय सेवक एवं साथी- गुजरात। लीला नाट्य लक्ष्मण चरित निर्देशक- रामचन्द्र सिंह, भोपाल।

उपरोक्त कार्यक्रम सभी दर्शकों हेतु पूर्णतः निशुल्क आयोजित हैं। जिला प्रशासन उमरिया के सहयोग से आयोजित प्राकट्य पर्व की शुरुआत आकर्षक रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button