रीवा : इन दिनों जिलेभर में गेहूं खरीदी जोरों पर चल रही है और किसानों के लिए कहीं ना कहीं बहुत बड़ी मुसीबत का सबब बनती जा रही है l आपको बता दें रीवा जिले में अगर देखा जाए तो कई खरीदियां एक ही समिति प्रबंधक के भरोसे चलाई जा रही है लेकिन प्रशासन को यह भी ज्ञात होना चाहिए कि सरकार द्वारा किसानों को हर तरह से सुविधा भी मुहैया कराई जाती है l
समिति प्रबंधक वाहिद खान द्वारा संचालित पाती गांव की खरीदी में देखा गया कि किसानों के साथ किस तरह छलावा किया जा रहा है 50 किलो 600 ग्राम की जगह 51 और 52 किलो की तौल की जा रही है और उनके पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, बात यहां तक होती तो ठीक था लेकिन जब वहां किसानों से बात की गई तो पता चला कि 10 से ₹15 रुपये प्रति क्विंटल तौलाई ली जा रही है l साथ ही साथ बारिश के पानी से गेहू भीग चुके हैं एवं सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से बात की गई तो उन्होंने ऐसे खरीदी केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है l
प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा