क्रिकेट

MI vs RCB:कोहली ने लाया तूफान तिलक की मेहनत हुई बेकार.

: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के साथ RCB का मैच खेला जा रहा था.पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियनस की शुरुआत अच्छी नही रही. रोहित शर्मा इशान किसान सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में चलते बने. इनके बाद युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए.मुम्बई का कुल स्कोर 171 रन बना. RCB की तरफ से शुरुआत करने आए विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मिलकर 140 रन बनाए हैं.

MI vs RCB

IPL 2023: रुतुराज बने भारत के अजूबे- CSK स्टार के स्ट्रोक प्ले से हैरान रह गए गुजरात के कप्तान

RCB के शुरुआती झटके से MI को निकालने वाले तिलक वर्मा ने 46 बाल का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के की मदद से सर्वाधिक योगदान दिया.RCB ने सात गेंदबाजों को ट्राई किया जिसमें मैक्सवेल को कोई विकेट नही मिला तो कर्ण शर्मा ने 2 विकेट लिए बाकी सभी को एक-एक विकेट मिले.

IPL 2023 के दौरान ऋषभ पंत: क्रिकेट में व्यस्त हैं टीम के साथी, कोई और नहीं आता, एक्सीडेंट के बाद पंत का दावा

तिलक वर्मा के अलावा MI के  बल्लेबाज तो ठीक नही चले. गेंदबाजी में भी मुम्बई इंडियन्स फीके ही रहे.RCB के विराट कोहली और डुप्लेसिस जैसे मैच जल्दी समाप्त करने की ठान के ही आए हैं.RCB ने बिना किसी विकेट खोए 14 ओवर में 139 रन बनाए. RCB ने MI को 8 की शिकस्त दी है. कोहली अंत तक नाबाद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button