
Military School Admission: तमाम माता पिता चाहते हैं उनके बच्चों को अच्छी एजुकेशन मिले पढ़ लिख कर वो उनका नाम रोशन करें देश के लिए कुछ अच्छा कार्य करें देश का नाम रोशन करें। मगर कभी कभी परिस्थिति ऐसी होती है की बहुत से माता पिता की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती है उसका कारण यह है सही जानकारी नहीं होना क्यों की जिनको यह ज्ञान नहीं होगा की कहा प्रवेश मिलेगा कैसे मिलेगा तब तक हो कुछ नहीं कर सकते और समय गुजर जाता है।
यहाँ फीस बहुत कम होती है यहाँ पर (CET) एडमिशन एंट्रेस टेस्ट के जरिये प्रवेश मिलता है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (Rashtriya Military School) देश का बहुत ही गुणवत्ता पूर्ण स्कूल है देश में मात्र पांच स्कूल हैं। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (Rashtriya Military School) रक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है जिसमे कक्षा छठवीं , 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश मिलता है। यहाँ पर सैनिक के बच्चों के साथ साथ आम लोगों के बच्चों को भी अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई करने का मौका मिलता है।
यह आवासीय स्कूल है। यह भारत का सबसे पुराना पब्लिक स्कूल में से एक है। हमारे देश में मात्र 5 राष्ट्रिय मिलिट्री स्कूल (RMS) हैं । ये राजस्थान अजमेर और धौलपुर , हिमाचल प्रदेश के शिमला हिल्स , बैंगलोर चैल में एवं कर्णाटक के बेलगाम में स्थित है।
यहाँ प्रवेश के लिए ये आर्हता होनी चाहिए
कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को कक्षा 5 वीं किसी मान्यता प्राप्त संसथान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं 11 वीं के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है 10 वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रकश मिलता है। 01 जुलाई तक उम्मीदवार की उम्र 10 से 11 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए उमीदवार की उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छः महीने के अंदर शहीद के बच्चे को आयु सीमा में छूट दी जाती है।