मध्यप्रदेशरीवासतना

MP News: रीवा निवासी डिप्टी कलेक्टर को जेल की हवा खानी पड़ी ! न्यायधीश ने भेजा जेल

MP News:रीवा निवासी डिप्टी कलेक्टर को जेल की हवा खानी पड़ी ! न्यायधीश ने भेजा जेल

सूत्रों  के मुताबिक रामपुर बाघेलान के डिप्टी जिला न्यायाधीश की अदालत ने डिप्टी कलेक्टर महेंद्र पटेल को बुधवार को अदालत उठने तक जेल  में बैठा दिया है। महेंद्र रीवा के रहने वाले हैं और सिवनी में बतौर डिप्टी कलेक्टर पदस्थ हैं।

डिप्टी कलेक्टर सतना में रघुराजनगर तहसील के तहसीलदार भी रह चुके हैं। ADJ जैनुल आब्दीन ने उनके रवैये पर गुस्सा  करते हुए उन्हें अदालत उठने तक लॉकअप में बैठाए रखने की सजा सुना दी।

Rewa : शॉपिंग करने के लिए रीवा की इस दुकान में मिल रहा कपड़ों में भारी छूट! जल्दी करें कही देर न हो जाये

कहा जाता है कि रामपुर की अदालत में श्यामा देवी नाम की महिला की हत्या का एक मामला विचाराधीन है। उस प्रकरण में महेंद्र पटेल की गवाही थी। इसके लिए उन्हें कई बार सम्मन  जारी किए गए थे लेकिन वे उपस्थित नही हुए थे। जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=8ofj0lbIFk8

बुधवार को वे कोर्ट पहुंचे और उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए कोर्ट रूम में जल्दी से गवाही करा लेने की बात अपने वकील से कही। आज उस प्रकरण की पेशी नही थी फिर भी न्यायाधीश गवाही लेने को तैयार थे लेकिन इसके लिए वे दूसरे पक्ष के वकील से सहमति लेना चाहते थे।

PM Narendra Modi in Rewa: पीएम के लिए बनाए रास्ते पर दौड़ी भाजपा के झंडे वाली कार…

उन्होंने कहा भी कि सामने वाले वकील आ जाएं तो गवाही करा ली जाएगी लेकिन डिप्टी कलेक्टर महेंद्र पटेल ज्यादा इंतजार नही करना चाहते थे। वे जल्दी में थे। न्यायाधीश जैनुल आब्दीन ने डिप्टी कलेक्टर के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने महेंद्र पटेल से कुछ बातें पूछी और प्रहरियों को आदेश दे दिया कि वे महेंद्र को अदालत चलने तक लॉकअप में बैठाएं।

बताया जाता है कि इसी दौरान एक स्थानीय मीडिया कर्मी भी कोर्ट रूम के बाहर खड़े हो कर कवरेज का प्रयास करने लगा जिस पर न्यायाधीश की नजर पड़ी तो उन्होंने मीडिया कर्मी से भी पहले तो परमीशन के बारे में पूछा और फिर उसे भी लॉकअप में भेजने का आदेश दे दिया। हालांकि बाद में हिदायत देकर मीडिया कर्मी को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button