मध्यप्रदेशरीवा

Rewa : शॉपिंग करने के लिए रीवा की इस दुकान में मिल रहा कपड़ों में भारी छूट! जल्दी करें कही देर न हो जाये

Rewa  : शॉपिंग करने के लिए रीवा की इस दुकान में मिल रहा कपड़ों में भारी छूट! जल्दी करें कही देर न हो जाये, अगर आप भी अच्छे और ब्रांडेड कपड़े के शौकीन है तो रीवा के गौरा कलेक्शन में जाकर कपड़े खरीद सकते हैं।

Market Rewa MP : भारत का हृदय स्थल यानी मध्य प्रदेश भारत के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यह एक ऐसा राज्य है जहां रोजाना लाखों की संख्या में देशी-विदेशी (Foreigner)लोग आते हैं।

इस राज्य में स्थित कुछ खूबसूरत जगहें पूरी दुनिया में मशहूर हैं, इसी तरह राज्य के कुछ शहर किसी न किसी बात के लिए काफी मशहूर हैं। मध्य प्रदेश का रीवा शहर पर्यटकों (tourists)के बीच खासा लोकप्रिय है। जैसे रीवा शहर कुछ बेहतरीन जगहों के लिए प्रसिद्ध है, वैसे ही यह कुछ स्थानीय बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध है।

Rewa News: जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी ,पानी की टंकी में चढ़कर करेंगे आमरण अनशन

इस लेख में हम आपको रीवा के कुछ सस्ते और मशहूर (famous)बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप जमकर घूम सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं। चलो पता करते हैं।

रीवा शहर के प्रयागराज रोड स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप ट्रेंस के सामने गौरा कलेक्शन नाम की दुकान में इस समय होलसेल रेट में शर्ट पैंट ब्राउज़र जींस टी-शर्ट लोअर सहित विभिन्न प्रकार के निजी जीवन में प्रयोग होने वाले सभी कपड़े गौरा कलेक्शन में होलसेल के रेट में मिल रहे हैं ।

Rewa News: रीवा में इन दिनों PM मोदी के आने को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं ! कलेक्टर एसपी ने किया निरिक्षण

रीवा शहर की एकमात्र दुकान है जहां पर क्वालिटी के साथ कपड़े का ध्यान रखकर ग्राहकों को होलसेल रेट में कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं

अगर आप भी अच्छे और ब्रांडेड कपड़े के शौकीन है तो रीवा के गौरा कलेक्शन में जाकर कपड़े खरीद सकते हैं

पता : पुराना पवार गैस गोदाम के सामने फ़ोन नंबर : 9425976821 ,9425373842

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button