
Rewa News: रीवा जिले के बैकुंठपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों पर कार्रवाई के दौरान 5 लाख रुपये कीमत की 32 पेटी नशीली कफ सिरप जब्त किया है. पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक पिकअप वाहन में नशीला पदार्थ लाद कर रीवा आ रहा थी. इसी बीच पुलिस एक सूत्र से जानकारी मिली। मुखबिर ने दावा किया कि चोर मार्ग बदलकर दूसरे रास्ते से आ रहे थे।
मौके से दो तस्कर हुए फरार:
आगे एक कार भी चल रही है। सूचना पर बैकुंठपुर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की। जैसे ही संबंधित पिकअप वाहन आता है। तब पुलिस ने उसे रोक लिया,पायलटिंग कार में सवार दो तस्कर फरार हो गए हैं।
तीन तस्कर लगे पुलिस के हांथ:
थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने मीडिया से बताया कि पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो 32 पेटी खांसी की दवाई मिली. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है। फिलहाल गाड़ी में तीन तस्कर मिले हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार कारों और तस्करों की जानकारी जुटाई है। इस मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.