रीवा

Rewa News: चाकघाट पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा ! आरोपियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

Rewa News: चाकघाट पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा ! आरोपियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

चाकघाट थाना पुलिस द्वारा  नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सूत्रों से मिली सूचना पर दिनांक 12/04/2023 को मल्लहटी टोला चाकघाट में 02 नफर आरोपीगणों के कब्जे से अवैध हाँथ भट्टी से बनी देशी महुआ  शराब एंव ग्राम बघेड़ी व ग्राम फरहदी से 02 नफर आरोपीगणों से बियर व देसी प्लेन मदिरा मसाला जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी अंजू देवी के विरुद्ध अप.क्र.66/ 2023 एंव आरोपी रामआसरे माझी के विरूद्ध अप.क्र.67/2023, आरोपी शिव प्रसाद केवट के विरुद्ध अप.क्र.68/2023 एंव आरोपी कुलपति भुंजवा के विरूद्ध अप.क्र.69/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Rewa News: बाजार बैठकी के नाम पर गुढ़ में हो रही अवैध वसूली कई अवैध पर्चियां जप्त

जप्त मशरूका

01. 10 लीटर हाँथ भट्ठी शराब कीमती – 1000 रूपये
02. 11 लीटर हाँथ भट्टी शराब कीमती – 1100 रूपये
03. 12 बाटल वियर व 16 नग केन कीमती – 2880 रूपये
04. 47 पाव देशी मदिरा मसाला कीमती- 3290 रूपये।

umesh pal murder case: असद अहमद और मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में ढेर ! UP STF ने झाँसी में मिटटी में मिला दिया

ये बने आरोपी

01. अंजू मांझी पति भाईलाल माझी उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 मल्लहटी टोला चाकघाट थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
02. रामआसरे मांझी पिता स्व. रामधारी माझी उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 मल्लहटी टोला चाकघाट थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
03. शिव प्रसाद केवट पिता रामजतन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी बघेड़ी सतपुरा रोड थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
04. कुलपति भुंजवा पिता राममिलन भुंजवा उम्र 35 वर्ष निवासी फरहदी थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)

इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, सउनि श्रीकुमार तिवारी, बृजभान सिंह, आर. 606 सोनू सिंह, आर. 1073 विजय कुमार वैश्य, आर. 557 सुरेन्द्र मिश्रा, आर. 1165 विमलेश मौर्य, आर. 1140 अनूप पटेल, आर.542 राजवीर प्रजापति, आर. 635 के. पी. सिंह व आर. 48 देवेन्द्र शुक्ला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button