Rewa News: प्रशासन की उदासीनता है की इस भीषण गर्मी मे नेहरू नगर, इंदिरा नगर, बजरंग नगर, शिव नगर, आजाद नगर संजय नगर, तमाम वार्डो में पानी की भारी किल्त है ।10 से पंद्रह मिनट पानी आता है वह भी बदबूदार, गंदा पानी पीने को मजबूर है जनता । रीवा महापौर जी को सिर्फ परिषद मे एजेंडा की चिंता रहती है ।
Rewa News: रीवा पुलिस की तत्परता से महिला का बैग मिला वापस
महापौर जी जब पार्षद थे तब पानी की मटकी ले आते थे परिषद मे अब तो महापौर है एक वर्ष हो गया महापौर बने । आप अब क्यों व्यवस्था नहीं करते हैं अब तो आप महापौर है। रीवा की जनमानस गंदगी भरा पानी पीने को मजबूर है । जिसमे पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल नेहरू नगर व लालमणि त्रिपाठी वडागॉव जिला पंचायत सदस्य एवं नेहरू नगर के लोगों द्वारा समान पानी ठंकी के अंदर धरना कर रहे हैं।