रीवा

Rewa News Live: एक बार फिर संजय गाँधी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही , लिफ्ट में घण्टों फंसे रहे मरीज के साथ परिजन ।

Rewa News Live: संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है ,  अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष भी संजयगांधी हॉस्पिटल किसी मरीज को देखने के लिए पहुंचे थे उस वक़्त भी लिफ्ट बंद मिली थी और अध्यक्ष महोदय सीढ़ियों से चढ़ कर तीसरे  फ्लोर पर मरीज को देखने गए थे जिसमे अस्पताल प्रबंधन ने कहा इसकी जाँच कि जाएगी दोसी को सजा दी जाएगी।

परन्तु फिर वही घटना लिफ्ट बंद हो रही है तो अभी तक लिफ्ट कि समस्या से अस्पताल जूझ रहा है कहा जा रहा है कि  एक घंटे से अधिक परिजन मासूमों के साथ में लिफ्ट के अंदर फंसे रहे । जिसमे आधा दर्जन लोग फसे रहे उनके साथ में एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था जिसकी तबीयत बेहद गंभीर बनी हुई थी. साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी मरीज के परिजनों के साथ लिफ्ट में फसे हुए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लिफ्ट में फंसे लोगों का कहना था कि लिफ्ट बंद हो जाने के 1 घंटे बाद तक कोई भी प्रबंधन या कर्मचारी हम लोगों से संपर्क नहीं किया हम लोगों ने कई बार फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी हम लोगों तक नहीं आया किसी कदर 1 घंटे बाद धक्का देकर लिफ्ट नीचे उतरी जिससे हम लोग वापस लिफ्ट से बाहर आ सके.

Rewa News: सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा में 27 अप्रैल होगा विशाल संकल्प सम्मेलन

वही मामले पर फिर से प्रबंधन ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।  सबसे बड़ी अस्पताल संजय गांधी से ऐसी तस्वीर बार बार निकल कर सामने आना बेहद चिंता जनक है क्योंकि इस अस्पताल में दूरदराज से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं और ऐसे में कोई हार्ट के मरीज को आनन-फानन में अस्पताल लाया जाता है. अगर ऐसे में उसे लिफ्ट के माध्यम से ऊपर ले जाया जाए और लिफ्ट बंद हो जाए तो उसकी जान भी जा सकती है.

Rewa live news: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत छुट्टियों के दिनों में आवदनों की फीडिंग नहीं की जाएगी

लिफ्ट में फसे दीपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि हम अपने मरीज का इलाज कराने के लिए लिफ्ट के माध्यम से नीचे की ओर आ रहे थे लेकिन अचानक लिफ्ट रास्ते में रुक गई और घंटो तक हम लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रह गए लिफ्ट के अंदर जो नंबर लिखा हुआ था हमने उस पर कई बार कॉल किया लेकिन हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली 1 घंटे बाद लिफ्ट को धक्का दिया गया तो किसी कदर लिफ्ट नीचे आई जिसके बाद हम सब लोग लिफ्ट से बाहर निकल सके.

युवक ने कहा कि प्रबंधन की यह बड़ी  लापरवाही है सुधार होना चाहिए. साथ ही अन्य मरीजों के परिजनों का भी मानना है कि अस्पताल में इस कदर की लापरवाही चिंताजनक है सुधार होना चाहिए. मामले को लेकर संजय गांधी के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी के तरफ से रटा रटाया बयान सामने आया है। त्रिपाठी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हम तक आई है हम इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button