Rewa live news: कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वाई वार्ड शिविर लगा कर सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदनपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है।
Rewa News: नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया पदभार ग्रहण।
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार कुछ दिनों के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाने की तयारी में है!
उन्होंने कहा कि सरकारी छुटियों के दिनों में इन आवेदन पत्रों की फीडिंग नहीं किया जायेगा । छुट्टी के दिनों में लाभार्थी के आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग नहीं किया जा दर उन आवेदन पत्रों को छुट्टी के अगले दिवस किया जायेगा । कलेक्टर ने कहा कि अप्रैल महीने में 9 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ अम्बेडकर जयंती, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती, 23 एवं 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के कारण आवेदन पत्रों की फीडिंग नहीं की जाएगी।