रीवा

Rewa News: नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया पदभार ग्रहण।

Rewa News: आज रीवा पहुंचकर 2012 बैच की नवागत कलेक्टर आईएएस अफसर प्रतिभा पाल ने अपना पदभार ग्रहण किया है। IAS प्रतिभा पाल इससे पहले इंदौर में बतौर निगमायुक्त पदस्थ थीं। विंध्य क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर यह उनकी दूसरी बार पदस्थापना हुई है, इससे पहले वो सतना नगर निगम आयुक्त रह चुकी हैं जहाँ उस वक्त तत्कालीन महापौर से टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Rewa solar Power Plant : एशिया के सबसे बड़े प्लांट रीवा सोलर पावर द्वारा गुढ़ हॉस्पिटल में मरीजों के लिए लगाया गया 400 लीटर का वाटर फ्रीजर।

इंदौर में निगमायुक्त के दायित्व के दौरान आईएएस प्रतिभा पाल ने उल्लेखनीय कार्य किया। इनके स्वच्छता के मॉडल की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी काफी सराहा था। इंदौर को स्वच्छता में पहले नंबर पर लाने के लिए आईएएस प्रतिभा पाल ने 18000 से अधिक कर्मचारियों के साथ मिल कर दिन रात मेहनत किया और देश में पहले नम्बर पर लाई। आईएएस प्रतिभा पाल को खाना बनानें और कविता लिखने का भी शौक है।

Rewa News: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से उत्पन्न शिक्षा का संकट विकट हालात! मुद्दा गंभीर है !

नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल के पदभार ग्रहण करते वक्त स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प भी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के उपरांत आईएएस प्रतिभा पाल ने जिले के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर उनसे सामान्य परिचय के साथ महत्वपूर्ण योजनाओं की अवलोकन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button