मध्यप्रदेशरीवा
Rewa News: 24 अप्रैल रीवा में दुकानों का सोमवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश
Rewa News: 24 अप्रैल रीवा में दुकानों का सोमवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश
Rewa News: जिले की सभी दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सोमवार 24 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में प्रभारी श्रमपदाधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-13 के परिपालन में रीवा में सोमवार को ही बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है। आगामी 24 अप्रैल को ही दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेगे।



