Rewa News: रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा अंतर्गत बदवार से सीतापुर मार्ग का एमपीआरडीसी का काम सीजी कंपनी द्वारा लिया गया है लेकिन सही समय में काम ना करने पर पहली ही बारिश में पूर्वी अंचल के लोगों का आवागमन बंद हो गया आज सुबह की बारिश में रोड में गिट्टी की जगह माटी रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मिट्टी की वजह से गाड़ी रोड में ही फंसी हुई है ठेकेदार को आम जनमानस की समस्या को देखते हुए वारिस में मिट्टी के साथ साथ मार्ग में गिट्टी भी बिझवाने का कार्य शुरू कर दें ताकि लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े।
क्या कहते हैं राहगीर
राहगीरों का कहना है कि शासन द्वारा रोड बनाने का कार्य तो बहुत अच्छा है लेकिन बरसात के मौसम में आम जनमानस की समस्या को देखते हुए बिना देर किए ही जल्द से जल्द रोड का निर्माण हो जाए तो लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े क्योंकि यह मार्ग बहुत लंबा है यहां से छात्र-छात्राएं सहित आपातकालीन वाले लोग यात्रा करते हैं एवं मार्ग में मिट्टी डालने के बाद बारिश हो गई इसीलिए राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि बदवार से सीतापुर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की कृपा करें।