सतना

Satna News Live: सतना टिकुरी चौराहे में अवैध रूप से संचालित शराब दुकान हटाने के लिए एकजुट हुए ग्रामीण

Satna News Live: सतना जिले के कोटर तहसील अंतर्गत ग्राम टिकुरी बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत गोलहटा के नाम पर संचालित शासकीय कम्पोजिट देशी /  अंग्रेजी अवैध रूप से संचालित शराब दुकान को हटाने के लिए  ग्रामीण महिलाएं  एवं पुरुष सभी एकजुट  हो गए हैं . कारण यह है कि टिकुरी बस स्टैंड में जहां पर अवैध रूप से  शराब दुकान संचालित है वहां पर बगल में मात्र 50 मीटर की दूरी पर मंदिर होने के कारण  वहां के सभी भक्तजन आस्था के मंदिर में  पूजा पाठ भजन करने के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम आते हैं क्योंकि अवैध शराब दुकान खुली होने के कारण शराबियों असामाजिक तत्व का जमावड़ा लगा रहता है और बस स्टैंड में चारों तरफ बसों से महिलाएं  ग्रामीण जन यात्रा करते हैं।

आए दिन असामाजिक तत्व एवं शराबियों के द्वारा छींटाकशी और अश्लील हरकत तथा आए दिन मारपीट गालीगलौज की घटनाएं हो रही हैं क्षेत्रवासियों ने टेलीफोन  एवं आसपास के ग्रामीणों के साथ में कई बार जिला आबकारी अधिकारी ,तहसीलदार कोटर ,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एसडीएम रामपुर बाघेलान, थाना प्रभारी कोटर ,एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त स्थान में  संचालित अवैध शराब की दुकान को हटाने का कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है एवं स्थानीय विधायक सांसद को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।

Satna News:-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हादसे में वृद्ध की मौ*त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

परन्तु  आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई  और न ही टिकुरी बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित  शराब की दुकान को नहीं हटाया गया है इसी कारण क्षेत्र के आम जनमानस ,ग्रामीण, क्षेत्रवासी, महिलाएं , एवं बिहरा क्रमांक एक सरपंच एवं रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के सरपंच संघ अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत देवरा सरपंच संतोष चौधरी, ग्राम पंचायत लौलाछ सरपंच सूरजभान साकेत, गोलहटा सरपंच सुषमा योगेंद्र सिंह, करही सरपंच निर्मला जितेंद्र सिंह, आदि सैकड़ों कि तादात में ग्रामीणजन  कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं आबकारी अधिकारी आयुक्त ग्वालियर को ज्ञापन सौंपा था

Rewa News Live: थाना नईगढ़ी पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने व बिक्री करने का पकड़ा जखीरा की कार्यवाही

और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौखिक रूप आश्वासन दिया था कि 1 अप्रैल को टिकुरी बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान हट जाएंगी  लेकिन नहीं हटी जिससे ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों , महिलाओं  में भारी आक्रोश  व्याप्त है क्षेत्र वासियों एवं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों को 2 दिन का अल्टिमेटम टिकुरी बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित शराब दुकान को हटाने का दिया गया है अगर 2 दिन में शराब दुकान नहीं हटती तो अवैध शराब दुकान का घेराव तथा टिकुरी बस स्टैंड में  चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button