Superspeciality Hospital Rewa: कंप्लीट हार्ट ब्लॉक के साथ आई गर्भवती महिला के डबल चैंबर पेसमेकर डालकर जान बचाई।
26 साल की सिंगरौली जिले की गर्भवती महिला को बार बार चक्कर और बेहोशी के एपिसोड के कारण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ( Superspeciality Hospital Rewa) रीवा रेफर किया गया। महिला को Dr SK TRIPATHI DM-CARDIOLOGY ASSOCIATE PROFESSOR, ने देखा तो पता चला कि मरीज के ये हालत बार बार कंप्लीट हार्ट ब्लॉक के एपिसोड के कारण हो रही है। ऐसे में महिला की जान बचाने के लिए Dr. SK TRIPATHI ने डबल चैंबर पेसमेकर डालने का निर्णय लिया। यह बोहोत ही रेयर केस था जिसमे इतनी कम उम्र में किसी गर्भवती महिला को कंप्लीट हार्ट ब्लॉक हो।
पूरे विंध्य छेत्र और प्रदेश में ऐसे केस बिरले ही हुए हैं।
Rewa Education Dept. News: रीवा जिले के ये शिक्षक होंगे निलंबित
प्रोसीजर बोहोत ही जटिल था पर टीम वर्क और प्रॉपर प्लानिंग के कारण डबल चैंबर पेसमेकर बोहोत ही सफलतापूर्वक Dr SK TRIPATHI, द्वारा इंप्लांट किया गया। प्रोसीजर की सफलता में कैथलैब टेक्निशियन जय नारायण मिश्र, सुधांशु तिवारी, नर्सिंग स्टाफ इंद्रभान माझी और एनेस्थीसिया टीम का अहम योगदान रहा।