बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरा के समीप नहर में बनी पुल जिस पुल का नाम स्थानीय लोगो ने अधेरी पुल रक्खा है जहां अंधेरा होने के साथ नीचे की ओर गहराई में रोड बनी है जिस कारण कई लोगो की जान जा चुकी है, पर शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण आये दिन घटनाएं हो रही है l न कोई रिफलेक्टर न कोई सूचक चिन्ह लगाने का संबंधित विभाग ने आज तक कोई प्रयास किया है, जिस कारण कई जिंदगी को अधेरी पुलिया लील चुकी है l कई बार शासन प्रशासन को कुभकर्णी नीद से जगाने का प्रयास किया गया पर पर आंख कान को बंद कर समाज की हत्या करने पर उतारू हो चुके है जिम्मेदार अधिकारी l
आज सुबह दो लोगो की इस पुलिया के नीचे एक्सीडेंट में मौत हो गई है, एक्सीडेंट का कारण एक दूसरे के वाहन को न देख पाने के कारण हुई है जहा दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, स्थानीय लोगो की माने तो देर रात्रि यह एक्सीडेंट हुआ होगा पर किसी प्रकार की मदद न मिलने के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई l कुछ दिनों पूर्व भी एक व्यक्ति का एक्सीडेंट इसी पुलिया के नीचे हुआ था जिसका उपचार जबलपुर के अस्पताल में चला पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, पर इस अधेरी पुलिया पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने की कोशिश नही कर रहा है।
जब बड़े स्तर पर रोड़ नहर पुल का निर्माण होता है तो कई इंजीनियर के निगरानी में कार्य करवाया जाता है पर इस पुलिया का निर्माण शायद किसी आरक्षण प्राप्त इंजीनियर ने करवाया होगा क्योंकि इस तरह की रोड पुलिया शायद ही देखने को मिले l स्थानीय लोगो सहित कई जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है जो किसी भी दिन सड़को पर उतरकर जिम्मेदारों को जगाने का प्रयास कर सकते है ।