
रीवा
Rewa News: यातायात प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को लोकायुक्त रीवा ने 10500 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ की कार्रवाई यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी 10500 रिश्वत लेते ट्रैप, सिविल लाइन थाने के सामने हुई कार्रवाई, एक आरक्षक भी पकड़ाया कार्रवाई फिलहाल जारी।
Rewa crime News: कोतवाली पुलिस की सूतखोरो पर की गई कार्यवाही
https://youtu.be/1t9ljNEx8RY
घटना स्थल मार्तंड स्कूल तिराहा सिविल लाइन थाना के सामने बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था। ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी । बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात हुई जिसे आज 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक अपने टीम के सदस्य DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार व पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम के साथ यह कार्यवाही की।