रीवा जिले अंतर्गत हनुमना तथा बैकुंठपुर में पुलिस का अफीम गंजा शराब के खिलाफ आभियान चलाया गया बताया जा रहा है कि पहली छापेमारी में हनुमना पुलिस ने स्कार्पियो की घेराबंदी की। तलाशी में 6 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई बैकुंठपुर पुलिस ने की है। पुलिस का दावा है कि पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी की जिसमें 20 से ज्यादा क्वार्टर बरामद हुए हैं.
हनुमान में गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी. उन्होंने दावा किया कि बिना नंबर प्लेट वाली काली रंग की स्कॉर्पियो में गांजे की खेप उत्तर प्रदेश से आ रही थी. जो मऊगंज जाएगा। जिसे मशुरिहा अंडरब्रिज के नीचे घेराबंदी कर कब्जा कर लिया गया है।
PK School Rewa: सबसे महंगा बनकर तैयार होगा रीवा का पीके स्कूल, विद्यालय में थिएटर सहित होंगी ये लग्जरी सुविधाएं?
पूछताछ में पहले तस्कर ने अपना नाम सूर्यकांत शुक्ला पुत्र यदुनंदन प्रसाद 28 वर्ष तथा दूसरा लवलेश तिवारी पुत्र गजाधर 26 वर्ष बताया, दोनों खुटा बेदोलीहां निवासी हैं। स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी में 6 किलो 850 ग्राम गांजा मिला है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 68000 रुपए है।
बैकुंठपुर थाना पुलिस ने शराब विक्रेता पर की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्य ने दिलीप वर्मा पुत्र महावीर वर्मा 23 वर्ष को हरदी गांव में तालाब के पास छापेमारी कर पकड़ा. तस्कर के पास से सफेद रंग की बोरी से 20 पाव देशी विमान जब्त किया है।
Rewa News: 17 वर्षीय छात्रा के अपहरण की कहानी अफ़वाह निकली, पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद
बैकुंठपुर में भी छापेमारी के दौरान पुलिस ने पकड़ी शराब जिसमें घर से बिक रही थी शराब, रिमाड़ी गांव के ललई कोल पुत्र सालिक कोल 40 साल से अपने घर से शराब बेच रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की। घर की तलाशी में 20 क्वार्टर बरामद किए गए।