क्रिकेट

IPL में दबदबा रखने वाले दिग्गज अब करेंगे गाइड, जानिए कौन निभा रहा है कोच का रोल?

आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस साल का आईपीएल (IPL) दूसरे सीजन से काफी अलग होने वाला है, क्योंकि कप्तान इस सीजन में 12 खिलाड़ियों के साथ किस्मत आजमाएंगे। क्योंकि आईपीएल (IPL) में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर रूल लागू किया गया है। इसके अलावा अगर गेंद कमर से ऊपर है तो कप्तान अब वाइड बॉल और नो बॉल के लिए चौथे अंपायर की मदद लेने के लिए रिव्यू ले सकता है। आने वाले सीजन में सभी की निगाहें खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचों पर भी रहेंगी। क्योंकि कभी आईपीएल में छाए रहने वाले दिग्गज अब कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. तो आइए जानते हैं सभी टीमों के कोचों की लिस्ट।

मुंबई इंडियंस (MI)- सचिन तेंदुलकर (आइकन), जहीर खान (ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), महेला जयवर्धने (ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस), मार्क बाउचर (हेड कोच), शेन बॉन्ड (बॉलिंग कोच), कीरन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच), अरुण कुमार जगदीश (सहायक बल्लेबाजी कोच), जेम्स पेमेंट (क्षेत्ररक्षण कोच),

Rewa News: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से उत्पन्न शिक्षा का संकट विकट हालात! मुद्दा गंभीर है !

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच), ड्वेन ब्रावो (गेंदबाजी कोच), राजीव कुमार (क्षेत्ररक्षण कोच),

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – ब्रायन लारा (मुख्य कोच), साइमन हेल्मोट (सहायक कोच), डेल स्टेन (गेंदबाजी कोच), मुथैया मुरलीधरन (स्पिन कोच), हेमांग बदानी (क्षेत्ररक्षण कोच)।

IPL 2023: MS Dhoni ने बेन स्टोक्स के लिए ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया; पढ़िए उन्होंने क्या कहा…

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच), डेविड हसी (मेंटर), अभिषेक नायर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), रयान टेन डौचेट (क्षेत्ररक्षण कोच)।

राजस्थान रॉयल्स (RR) – कुमार संगकारा (मुख्य कोच), लसिथ मलिंगा (गेंदबाजी कोच), दिशांत याग्निक (क्षेत्ररक्षण कोच)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – संजय बांगर (मुख्य कोच), श्रीधरन श्रीराम (बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच), एडम ग्रिफिथ्स (गेंदबाजी कोच), मालोलन रंगराजन (क्षेत्ररक्षण कोच)।

गुजरात टाइटन्स (GT) –आशीष नेहरा (मुख्य कोच), गैरी कस्टन (गाइड और बॉलिंग कोच)।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – गौतम गंभीर (कोच), एंडी फ्लावर (हेड कोच), एंडी बिकेल (बॉलिंग कोच)।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) – रिकी पोंटिग (मुख्य कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच),

पंजाब किंग्स –ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), वसीम जाफर (बल्लेबाजी कोच)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button