मध्यप्रदेशरीवा

समदड़िया बिल्डर द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिक्सर मशीन में दब कर महिला श्रमिक की मौत

समदड़िया बिल्डर: रीवा सिरमौर चौराहे के पास समदड़िया बिल्डर द्वारा निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में मिक्सर मशीन में दब कर महिला श्रमिक की मौत हो गई है। समदड़िया बिल्डर का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी सिरमौर चौराहे के पास ही निर्माणकार्य में लगे  श्रमिक की मौत हो चुकी है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है । महिला का शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर अमहिया पुलिस बहुच गई है।

Rewa News: रीवा में कचरे से बने गई बिजली! कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया प्लांट का निरीक्षण

MP News: RTO के वसूली का हुआ पर्चा लीक! RTO और ARTO पर गिरी गाज

समदड़िया बिल्डर पर राजनैतिक संरक्षण होने की वजह से पैसे के डैम पर कोई कारवाही नहीं होती है और आम आदमी का दम निकल रहा है प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। श्रम विभाग भी कोई निगरानी नहीं रखता है उसी रास्ते से श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी निकलते हैं उनकी भी नजरें उन मजदूरों पर जाती है जो बिना किसी सुरक्षा के कार्य कर रहे हैं कोई हेलमेट तक नहीं लगाता है। जब अधिकतरी कर्मचारी ही हेलमेट नहीं लगाते हैं तो मजदूर कहा से लगाएगा।

अभी पिछले दिनों की बात है पहाड़िया कचरा प्लांट कलेक्टर प्रतिभा पल के साथ निरिक्षण के दौरान सुबोधकांत बिना हेलमेट के ही पहुँच गए जबकि स्वयं कलेक्टर ने हेलमेट लगा रखा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button