Rewa News: ठेकेदार की गुण्डई आई सामने , बालू एवं गिट्टी दाल कर नाली को किया बंद ।
Rewa News: रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 7 विष्णु विलास होटल (Vishnuvilash Hotel ) के सामने क्षीरसागर कांप्लेक्स के निवासियों द्वारा नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) रीवा को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया गया है जिसमें कांप्लेक्स के रहवासियों द्वारा कहा जा रहा है कि विष्णु विलास होटल के सामने खुटेही में दुकान का निर्माण राहुल अहूजा के द्वारा ठेकेदार दयाशंकर से कराया जा रहा है जिसका बिल्डिंग मटेरियल जैसे बालू गिट्टी इत्यादि से क्षीरसागर कांप्लेक्स (Chheersagar Complex) के सामने बनी नालियों के ऊपर जबरन बालू एवं गिट्टी गिरवा दिया गया है जिससे क्षीरसागर कांप्लेक्स (Chheersagar Complex) के पानी का निकासी अवरुद्ध हो गया ।
Rewa Chakghat News: बघेड़ी हाईवे में सर्विस लाइन जाम ! नालियों में गंदगी का लगा अम्बार
Rewa News Live: एक बार फिर संजय गाँधी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही , लिफ्ट में घण्टों फंसे रहे मरीज के साथ परिजन ।
कांप्लेक्स (Complex) में निवास करने वालों के घरों से पानी न निकलने से नाली के पानी से बदबू आने लगी है एवं पूरे कांप्लेक्स (Complex) के आस पास गंदगी जमा हो रही है जिसकी लिखित में शिकायती आवेदन पत्र दिया गया है और नगर पालिक निगम (Nagar Nigam) आयुक्त रीवा (Rewa) से कहा गया है कि उक्त दुकान मालिक एवं ठेकेदार द्वारा गिट्टी एवं बालू नाली से हटवा लिया जाए वही फ़ैल रहे नाली के गंदे पानी से बीमारी का खतरा बढ़ गया है । अगर जल्द ही नगर निगम (Nagar Nigam) के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो रीवा शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है । अब बड़ा सवाल यह है की आखिर संक्रमण बढ़ेगा तो इसका जिम्मेदार कौंन होगा ?