Rewa Education Dept. News: रीवा जिले के ये शिक्षक होंगे निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुरेहटा, शाउमावि दुबगवांं कुर्मियान, शा प्रा शाला उमरी माधौ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर गायब मिले। कइयों ने अवकाश की सूचना दी थी लेकिन आवेदन पत्र नहीं मिला। स्कूल में छात्रों की संख्या भी कम पाई गई। अव्यवस्था हावी रही। डीईओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा के निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुरेहटा में पदस्थ 8 शिक्षकों में 2 अनुपस्थित पाए गए। सुमन मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक, आरके गौतम, सहायक शिक्षक,श्रीमी वसीरन बेगम प्राथमिक शिक्षक, सुषमा पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक, संगीता नीरत प्राथमिक शिक्षक, मीना मिश्रा प्राथमिक शिक्षक हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले। आरके गौतम के हस्ताक्षर वाले कालम में एमएल दर्ज है लेकिन अवकाश आवेदन पत्र संस्था के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध नहीं था।
Rewa News : सामान थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! चार पहिया वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
संगीता नीरत के हस्ताक्षर कालम में सीएल दर्ज था लेकिन अवकाश पत्र संस्था में उपलब्ध नहीं मिला। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि दोनों के आवेदन पत्र संस्था में उपलब्ध नहीं हैं। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक छात्र संख्या 116 दर्ज है लेकिन निरीक्षण के दौरान संख्या शून्य पाई गई। साफ सफाई का अभाव मिला। कर्मचारी उपस्थित पंजी में अवकाश का लेखा संधारित नहीं पाया गया।
Rewa News: सोहागी पहाड़ में लग्जरी कार में नशीली कप शीरफ़ का तस्कर 710 शीशी के साथ पकड़ाया
शाउमावि दुबगवां कुर्मियान का दोपहर 2 बजे डीईओ ने निरीक्षण किया। यहां 21 कर्मचारियों में अंजनी लाल साकेत उमाशि बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। गायत्री चौरसिया माध्यमिक शिक्षक, अनिल कुमार मिश्र सहायक शिक्षक भी बिना सूचना के गायब मिले। अधिकतर शिक्षकों द्वारा शिक्षक दैनंदिनी निरीक्षण के समय प्रस्तुत नहीं किया गया। जिन्होंने प्रस्तुत की, वह अधूरी निकली। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम रही। शासकीय प्राथमिक शाला उमरी माधौ स्कूल संकुल कन्या मऊगंज का दोपहर 12.45 बजे निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ 5 कर्मचारियों में से 4 उपस्थित रहे। अब्दुल हकीम अंसारी प्राथमिक शिक्षक उर्दू संस्था में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक 119 छात्र दर्ज हैं लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं मिला। शिक्षकों की दैनंदिनी संधारित नहीं पाई गई। सभी लापरवाही और बिना कारण के स्कूल से नदारद शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।