Rewa News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे रीवा, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल ।
मध्यप्रदेश के का रीवा जिला इन दिनों देश भर में चर्चा में शामिल है. इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रीवा दौरा माना जा रहा है. अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी चल ही रही थी.इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा दौरा निर्धारित हो गया है.
Rewa News: मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के तस्कर को किया गिरफ्तार
क्यों आ रहे मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल दिन शनिवार को अपरान्ह 3.35 बजे रीवा एयरपोर्ट आने वाले हैं । यहाँ पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद शाम 6 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे ।
मध्यप्रदेश जन सम्पर्क विभाग ने अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर यह जानकारी आम जन से साझा की है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रीवा दौरे में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री विशाहू लाल सिंह प्रातः 10 बजे रीवा पहुंच रहे हैं । साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।