
Rewa Crime News: गुढ़ पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rewa Crime News: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा जिले में अवैध कारोबार में रोक लगाने नशे पर नकेल कसने एवं जिले में हो रहे अवैध नशा के कारोबार को रोकने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये थाना प्रभारी गुढ़ प्रवीण कुमार उपाध्याय को मुखबिर द्वारा मिली सूचना की एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले में अवैध गांजा के साथ दानी गांव के पास बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है तत्काल कार्रवाई की जाए पकड़ा जा सकता है ।
Rewa News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे रीवा, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल ।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमराह बल के साथ तुरंत दानी गांव में दबिश दी गई तो एक व्यक्ति सफेद रंग का झूला लिए खड़ा था नाम पता पूछने पर अपना नाम केशव प्रसाद मुड़हा पिता रामरतन मुड़हा निवासी दानी बताया जिसके पास से 1250 ग्राम गाजा कीमत ₹12500 प्राप्त हुआ जिस पर थाना गुढ़ में अपराध क्रमांक 140/23 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
Rewa News: मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के तस्कर को किया गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला इटार बस स्टैंड के पास गांजा की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रही है जिसमे तत्काल बल के साथ घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर एक महिला सफेद रंग का झोला लिए इटार बस स्टैंड के पास खड़ी थी।
नाम पता पूछने पर अपना नाम रंजना जयसवाल पति रत्नेश जयसवाल ईटार पहाड़ बताई जिसके पास से 750 ग्राम गांजा कीमती ₹7500 प्राप्त हुआ जिस पर थाना गुढ में अपराध क्रमांक 139/23 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय, तीरथ सिंह, राकेश वर्मा, अतुल पांडे, अंकित दुबे, मांधाता तिवारी, अनामिका द्विवेदी, प्राची सिंह, की मुख्य भूमिका रही।