
TRS College Rewa: धूप गटकने से प्यास नहीं बुझती ये तस्वीरें जो आप देख रहे हैं यह जिले के सबसे बड़े कॉलेज ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा की हैं जो कभी दरबार कॉलेज हुआ करता था यहां के विद्यार्थी धूप गटक कर ही प्यास बुझाते हैं। इस महाविद्यालय में लगभग 17000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां तीन शिफ्ट में पढ़ाई होती है।
TRS College Rewa: अजब प्राचार्य की गजब कहानी
यहां पर पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं । यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। यहां के छात्रों द्वारा मिट्टी के मटके रखे गए हैं । यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं यह वीडियो यहां के छात्रों द्वारा ही बनाया गया है।
Rewa News: ऐसा क्या हुआ कि पानी की टंकी के नीचे बैठ गए धरने पर
वैसे तो यह महाविद्यालय कभी पढ़ाई के लिए जाना जाता था। यहां के पढ़े छात्र प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में अपना योगदान दिया है। मगर वर्तमान में यह महाविद्यालय भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है।मगर जिसके लिए यह महाविद्यालय बना हुआ है उनके लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं। जब की विद्यार्थियों की परीक्षा भी संचालित हैं। इन छात्रों को पानी कब नसीब होगा यह तो किसी को नही पता