मध्यप्रदेशरीवा

TRS College Rewa: अजब प्राचार्य की गजब कहानी

TRS College Rewa: टीआरएस कॉलेज रीवा की  प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अर्पिता अवस्थी ने एक आदेश से समस्त जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय शिक्षकों को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक 330/46 सी सी /2022/ अड़तीस भोपाल दिनांक 12/05/2022 का हवाला देकर दिनांक 19/05/2023 से 30/06/2023 ( कुल 36 दिवस )  सभी संविदा  प्राध्यापकों को बहार का रास्ता दिखा दिया है और अपने चहेतों को कार्य कर रखा हुआ है।

Rewa News: रीवा पुलिस की तत्परता से महिला का बैग मिला वापस

कोलगढ़ी त्योंथर: त्योंथर में बनेगा कोल राजबंश का किला ! लगेगी शबरी माता की प्रतिमा

साथ ही साथ कुशल / अर्धकुशल / अकुशल श्रमिकों की वर्तमान में आवश्यकता न होने का  हवाला देकर एक साथ इतने लोगों को बाहर कर दिया गया । जब की ये आदेश उन प्राध्यापकों के लिए था जो महाविद्यालय में नियमित प्राध्यापक हैं । जब से डॉक्टर अर्पिता अवस्थी को प्रभारी प्राचार्य का प्रभार मिला है विवादों में रही है।

डॉक्टर अर्पिता अवस्थी प्रभारी प्राचार्य पूर्व प्रचार डॉक्टर के के शर्मा के समय डॉक्टर अवस्थी की सेवा पुस्तिका महाविद्यालय से गायब थी केके शर्मा ने कई पत्र अतिरिक्त संचालक साथ ही आयुक्त प्रमुख सचिव को लिखा लेकिन सर्विस बुक कहीं बरामद नहीं हुई डॉक्टर अवस्थी के प्रभारी प्राचार्य बनते ही सर्विस बुक बरामद हो जाती है।

सूत्र बताते हैं की स्थानीय सफ़ेद पोश नेता का हाथ होने से प्रभारी प्राचार्य हमेशा अपने मनमानी के लिए जानी जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button