WhatsApp update: इस तरह चलेगा एक अकाउंट में 4 अलग – अलग नंबर जानें पूरी प्रोसेस
व्हाट्सप (Whatsapp) का नया अपडेट आ गया है इसकी घोषणा खुद मेटा सीईओ जाकरवर्ग ने की है , व्हाट्सअप (Whatsapp) ने इसमें ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर ऐड किया है इस फीचर की मदद से उपयोगकर्ता को मल्टी डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा , मतलब कम्पेनियन मोड की सहायता से यूजर को एक ही अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी चलाने में सहूलियत होगी ।
MCU REWA: मीडिया की पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
Rewa : शॉपिंग करने के लिए रीवा की इस दुकान में मिल रहा कपड़ों में भारी छूट! जल्दी करें कही देर न हो जाये
इस दमदार फीचर को सबसे पहले बीटा टेस्टिन के लिए बनाया गया था , फिर अब सभी उपयोगकर्ता इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं । अब व्हाट्सप्प अकाउंट को कई प्रकार से जोड़ा जा सकता है । यदि आप प्राइमरी डिवाइस के साथ कोई और डिवाइस पर भी व्हाट्सप्प खाता जोड़ना चाहते हैं तो आप सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सप्प एप्लीकेशन पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आप के प्राइमरी डिवाइस पर आया ओटीपी डालना होगा इसी प्रकार प्राइमरी डिवाइस पर कोड को स्कैन कर के भी अन्य डिवाइस को जोड़ा जा सकता है ।