MAFIYA NEWS : जमानत पर रिहा हुआ उत्तरप्रदेश का ये खूंखार अपराधी ! था सांसद
बीजेपी ज्वाइन करते हुए राजभर
गाजीपुर : हाल ही में उत्तरप्रदेश के एक नेता ओमप्रकाश राजभर बीजेपी ज्वाइन की जिनके माध्यम से माफिया मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भी बीजेपी में पहुंच गया। तब से में कयास लगाए जा रहे थे की सायद अब अंसारी बंधुओं को जमानत मिल जाएँगी और हुआ भी वही अंसारी बंधुओं के ऊपर अब बीजेपी का हाथ आ गया है।
MAFIYA NEWS : अफजल अंसारी हुआ रिहा
अफसल अंसारी गाजीपुर जेल में बंद था जिसकी जमानत इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा 24 जुलाई को दे दी गई थी कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद कल रिहा कर दिया गया है।
अंसारी बंधू
MAFIYA NEWS :4 साल की जेल होनी थी
2007 के मामले की सुनाई करते हुए MP/MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत चार साल की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ अफजल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा घटघटाया किन्तु 4 साल की सजा पर अभी रोक नहीं लगी हैसिर्फ जमानत पर रिहा हुआ है।