मध्यप्रदेशराजनीतिरीवा

MP Vidhansabha chunav 2023 : उम्रदराज प्रत्याशी एवं युवा प्रत्याशी के बीच फसी गुढ़ की जनता । किसको चुने ?

MP Vidhansabha chunav 2023 : गुढ़ विधानसभा रीवा जिले की एक हॉट सीट है यहां का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां मुकाबला एक ऐसे उम्रदराज विधायक के बीच है

MP Vidhansabha chunav 2023 : गुढ़ विधानसभा रीवा जिले की एक हॉट सीट है यहां का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां मुकाबला एक ऐसे उम्रदराज विधायक के बीच है जो चार बार विधायक रह चुके हैं और दूसरा विदेश से लौटा हुआ एक नौजवान जिसने अभी-अभी चुनावी मैदान में कदम रखा है।

अगर नागेंद्र सिंह के बारे में बात की जाए तो यह 80 वर्षीय विधायक है जिन्हें चार बार गुढ़ की गद्दी पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन में बीएएलएलबी (BALLB) की डिग्री हासिल की है। 1985 में यह पहली बार विधायक बने थे वही 2003,2008 एवं 2018 से यह लगातार गुढ़ के विधायक हैं। इन्हे लगभग 50 साल का राजनीतिक अनुभव है एवं यह क्षेत्र के काफी जाने माने नेता हैं।

वही इस बार आम आदमी पार्टी से इटली और अमेरिका से पढ़ा हुए एक 25 वर्षीय नौजवान को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है नाम है प्रखर प्रताप सिंह पेशे से यह एक आर्किटेक्ट है जिन्होंने अपनी एक करोड़ की सैलरी का पैकेज ठुकरा के अपने गांव के विकास के लिए अपना करियर न्योछावर कर दिया और मन में अपने गांव के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का जुनून लेकर वापस भारत आ गए पर इन्हे राजनीति का कोई अनुभव नहीं है।

अगर बात गुढ़ के बारे में की जाए तो गुढ़ विधानसभा एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां प्राकृतिक संसाधन की अधिकता है एवं यहां पर्याप्त मात्रा में खनिज संपदा और जंगल है पर बात यह है कि यहां अभी तक क्षेत्रीय विकास होता हुआ नहीं दिखाई दिया है गुढ़ की सबसे खास बात यह है कि यहां एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क भी स्थापित किया गया है और औद्योगिक क्षेत्र का विकास चल रहा है। अब देखना यह है कि क्या विदेश से लौटा हुआ एक आर्कीटेक्ट अपने छोटे से विधानसभा में अपनी प्रैक्टिस करता है या जनता इस बार फिर से नागेन्द्र सिंह पे विश्वास जताएगी ।

इसे भी पढ़े : MP ELECTION 2023: किसको मिलेगी भाजपा से गुढ़ की कमान ! क्या नागेंद्र सिंह होंगे उम्मीदवार या कोई और ? जाने विस्तार से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button