PK School Rewa: सबसे महंगा बनकर तैयार होगा रीवा का पीके स्कूल, विद्यालय में थिएटर सहित होंगी ये लग्जरी सुविधाएं?
PK School Rewa: रीवा का पीके सीएम राइज स्कूल का भवन सबसे क्षेत्र का सबसे महंगा विद्यालय साबित होगा। करीब 56 करोड़ का टेंडर फ्लोर पर आया है। यह निजी स्कूलों को भी मात देगी। स्कूल में स्वीमिंग पूल और थिएटर बनने से यह विद्यालय क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध होगा। दो साल में बिल्डिंग बन कर तैयार हो जायेगी। हालांकि इस भवन के निर्माण में जगह रोड़ा बनेगा।
Rewa News: उत्तर प्रदेश के रास्ते रीवा लाई जा रही 32 पेटी नशीली कफ शीरफ़ पकड़ाई
इसके लेकर मंथन चल रहा है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में छात्रों को सुविधाओं और शिक्षा देने के लिए सीएम राइज का कान्सेप्ट लेकर आई है। रीवा की बारह स्कूलें सीएम राइज घोषित हुई हैं। इन सभी स्कूलों के लिए नया भवन बनाया जाएगा। 12 में से 5 स्कूलों के भवनों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Rewa Crime News: पत्नी ही निकली पति की कातिल चरित्र संदेह पर पत्नी ने उतारा मौत के घाट
तीन स्कूलों का टेंडर फाइल हो चुका है। जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं दो स्कूलों का टेंडर फ्लोर पर आ गया है। इन 12 सीएम राइज स्कूलों में पीके स्कूल का भवन सबसे महंगा बनेगा। इसमें इतनी सारी व्यवस्थाएं और सुविधाएं होंगी जो निजी स्कूलों को भी पीछे पछाड़ देंगी। N.C से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई यहीं पर होगी। दो साल बाद पीके स्कूल परिसर का नजारा कुछ और ही होगा।



