RTO Rewa: ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है जहां आरटीओ पर अवैध वसूली का इल्जाम लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार यह मामला मीडिया के द्वारा यह मुद्दा भी उठाया गया कि आरटीओ रीवा द्वारा रातहरा टोल प्लाजा के पास ट्रक चालकों से मनमाना तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं।
जब हमारी टीम ने घटना स्थल में जा कर जाम लगाने का कारण पूछा तो ट्रक चालकों ने बताया कि हम लोग इस रास्ते से गुजरते हैं हमेशा और हम लोगों को आरटीओ के कर्मचारी परेशान करते हैं। हमारी गाड़ी खाली हो या लोड हो फिर भी ये 2000 से 2500 रुपए की इंट्री के नाम पर वसूली करते हैं। विरोध करने पर प्राइवेट लोगों से गली गलौज करते हैं मरने की धमकी देते हैं। इंट्री के नाम पर जो हुई राशि हम लोग देते हैं उसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है।
Palak Tiwari Rewa: रीवा की पालक दे रही हैं जाया किशोरी को टक्कर
Ground Reporting by Media
एक गाड़ी वाले से 65000 phonepe से लिया गया किसी अभिषेक सिंह के नाम से और 1500 का रसीद दिया गया। इतना भ्रष्टाचार है आरटीओ रीवा में कुछ कहा नहीं जा सकता सवाल यह है कि कब रुकेगा ये भ्रष्टाचार। आरटीओ रीवा के इस कारनामे के कारण पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 घण्टे जाम लगना आम लोगों का आवागमन बंद होना शर्म की बात है यह आरटीओ का कारनामा।
लाखों में हो है प्रतिदिन वसूली
आरटीओ रीवा का यह पहला मामला नहीं है यह रोज का काम है प्रति दिन की वसूली लाखों में होती है। कुछ ट्रक संचालकों ने मीडिया से बात करते समय आरोप लगाया कि आरटीओ के कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि हम अगर वसूली नहीं करेंगे तो ऊपर दो लाख रूपये जो जाता है वो मै कहा से दूंगा।
प्राइवेट / फर्जी आरटीओ कर्मचारी से कराई जाती है वसूली
ट्रक संचालक कहते हैं कि पता नहीं चलता कि कौन आरटीओ का आदमी है कौन बहरी सब होते हैं क्यों कि सभी को वर्दी पहना कर रखते हैं जैसे कोई सिक्योरिटी गॉर्ड हो इनका न कोई बैच रहता न कोई नेम प्लेट होती है। सभी कि वर्दी खाकी शर्ट पेंट पहने होते हैं सब फर्जी कर्मचारी रहते हैं ।