अबैध रेत भण्डारण: रीवा में हुई अबैध रेत भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही! रेत से भरे 5 वाहन पकड़ाए
रीवा शहर के बीचों बीच अबैध रेत एवं बिल्डिंग मटेरियल भण्डारण सड़क के किनारे धड़ल्ले से किया जा रहा है। सबसे अधिक मात्रा में ट्रांसपोर्ट नगर , पड़रा एवं रिंगरोड में सड़क के किनारे अवैध रेत से भरे ट्रक खड़े मिल जायेंगे जो कि सड़क दुर्घटना को चुनौती दे रहे हैं आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है एवं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट नजर आ रही है ।
Rewa Police: पुलिस कप्तान विवेक सिंह हुए शख्त! हम सुरक्षित रहेंगे परिवार सुरक्षित रहेगा।
आज जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी नगर निगम रीवा , खनिज विभाग एवं यातायात ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की जिसमे पांच रेत से भरे डम्फर पर कार्यवाही की है और हिदायत दिया है कि सड़क के किनारे अव्यवस्थित तरीके से वहां जो खड़े हो रहे हैं इनको चिन्हित स्थान कोष्टा में खड़ा करें और तत्काल यहाँ से हटा लें अन्यथा कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।
Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार
इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक वीर सिंह , यातायात प्रभारी अखिलेश कुशवाहा , नगर निगम प्रभारी अधिकारी एसके चतुर्वेदी अमले के साथ मौजूद रहे।