लाडली बहना योजना: जिले भर में लाडली बहना योजना में एक बार पुनः बहुत बड़ी लापरबाही सुनाने को आ रही है । कहा जा रहा है की केवायसी के नाम पर गोरख धंधा चल रहा है , महिलाओं में 150-200 रूपये वसूली की जा रही थी । जिसकी शिकायत महिलाओं ने अधिकारिओं के पास की । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना के नाम पर यह गोरख धंधा काफी फल फूल रहा था । जिसको जान कर अधिकारी हैरान हो गए ।
Rewa News: 17 वर्षीय छात्रा के अपहरण की कहानी अफ़वाह निकली, पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद
तत्काल हनुमाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिस पर GRS , सरपंच पति के खिलाफ अपराध क्र- 131/23 IPC की धारा 420,120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । फ़िलहाल तीनो आरोपी अभी पुलिस की अभिरक्षा में हैं एवं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह – जगह पुलिस की दबिश दी जा रही है ।
Rewa Crime News: पत्नी ही निकली पति की कातिल चरित्र संदेह पर पत्नी ने उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी हनुमाना उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले ने कहा कि 26/03/23 को SDM हनुमना से सूचित किया एवं सूचनापरान्त SDM के पत्राचार को जाँच में लिया गया एवं पाया गया कि ग्राम पंचायत मनुहाई में रोजगार सहायक , सरपंच पति एवं एक अन्य व्यक्ति इस गोरख वसूली में शामिल थे । जो कि पंचायत भवन में ही यह वसूली का कार्य चल रहा था ।
Mp news : शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- विदेश जाओ और बच्चों की तरह रोओ!
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में महिलाओं से E-KYC के नाम पर 150-200 रूपये कि राशि वसूली जा रही थी , शिकायती आवेदन पत्र पर हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने तीन व्यक्तियों को अपराधी बनाया है एवं एक अन्य को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी गई है अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है ।