रीवा से भाजपा के मंत्री राजेंद्र शुक्ल एक बार फिर जीत दर्ज कर सकते हैं. चुनाव के आखिरी दिनों में भाजपा 3 नेताओं को मंत्री बनाने की रणनीति रीवा में सफल होती दिखाई दे रही है. हालांकि कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा ने भी खुब कमर कसें लेकिन शिवराज सिंह की लाडली बहनों ने एक बार फिर मंत्री राजेंद्र शुक्ल को विधायक बना सकती हैं.
त्योंथर में तीनों पार्टियां यानी भाजपा, कांग्रेस और बसपा की लहर है. उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण बसपा की अच्छी पकड़ है लेकिन लाड़ली बहनों के साथ से भाजपा के सिद्धार्थ तिवारी एक फिर जीत दर्ज कर सकते हैं.
गुढ़ से चुनाव के शुरुआती दिनों में कांग्रेस के कपिध्वज सिंह की लहर थी लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने कांग्रेस का समीकरण बिगाड दिया जिससे बीजेपी को एक बार फिर गुढ़ विधानसभा से जीत मिल सकती है.
सिरमौर की बात करें तो शुरुआती दिनों में मामला त्रिकोणी था लेकिन आखिरी दिनों में शिवराज सरकार की लाडली बहन योजना से सिरमौर की जनता फिर से तीसरी बार दिव्यराज सिंह जीत दर्ज कर सकते हैं.
मंनगवा से भाजपा के नरेन्द्र प्रजापति जीत दर्ज कर सकते हैं.
देवतालाब से कांग्रेस पद्मेश गोतम जीत दर्ज कर सकते हैं.
सेमरिया से कांग्रेस के अभय मिश्रा को जीत मिल सकती है.
वहीं मउगंज से कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह बन्ना जीत दर्ज कर सकते हैंMP Exit Poll 2023 LIVE: रीवा और मऊगंज की 8 सीट I किसको मिलेगी जीत