कैरियरभोपालमध्यप्रदेश
MPPSC 2020: गजब है विंध्य की धरती फिर एक बेटी ने कर दिया कमाल
MPPSC 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2020 का रिजल्ट आते ही विंध्य से कई युवाओं ने इतिहास रचा है। अजय गुप्ता डीएसपी रहते हुए डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए वो भी प्रदेश में पहला स्थान रहा। अर्चना मिश्रा का आठवां स्थान के साथ बनी डिप्टी कलेक्टर एवं नेहा त्रिपाठी का लेखा अधिकारी में चयन हुआ। वही एक और बेटी ने कमल कर दिया जहा रीवा इंदिरानगर निवासी प्रज्ञा दुबे का मुख्य सूचि में नायव तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है।
Rewa News: रीवा पुलिस की तत्परता से महिला का बैग मिला वापस
MP Congress: कमलनाथ देंगे ये पांच बड़ी सौगात
प्रज्ञा दुबे के शुरुआती शिक्षा सरस्वती स्कूल नेहरूनगर एवं हायर सेकण्ड्री उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड रीवा से एवं ग्रेजुएशन रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई इलेक्ट्रिकल से किया है और प्रज्ञा mppsc की तयारी घर पर रहकर ही की है और पहले प्रयास में सफल रही ।



