Niva Bupa health insurance: अगर आप भी अपना हेल्थ वीमा पालिसी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से लेना चाहते हैं तो तत्काल ली जिए क्योंकि निवाबुप्पा दे रहा है आप को कैशलेस सुविधा।
RTO Rewa की अवैध वसूली। प्रदेश सरकार पर लगे गंभीर आरोप।
हेल्थ वीमा पालिसी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का 99 प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट रेसिओ है। कंपनी द्वारा दी जाने वाली कैशलेस सुविधा का हो रहा भरपूर लाभ रीवा से कंपनी के अफसर विष्णु गौतम बताते हैं आप के बीमारी का खर्च कंपनी वहन करती है।
Super speciality hospital rewa: इस हॉस्पिटल में पूर्व सैनिकों का होगा निःशुल्क इलाज ! ईसीएचएस काउंटर का हुआ शुभारम्भ
रीवा सतना में हैलट पालिसी लेने वाले व्यक्ति से कंपनी के ऑफिसर विष्णु गौतम ने अपील की है आप सभी अपने स्वस्थ को अच्छा बनाये रखने के लिए हमारी कंपनी से जुड़ें एवं इसका लाभ उठायें कंपनी की पहली प्राथमिकता है की आप स्वस्थ्य रहें।
विष्णु गौतम ने बताया कि हमारी कंपनी में इन्स्टालमेन्ट कि सुविधा भी उपलब्ध है ये उन लोगों के कंपनी ने शुरू किया है जो एक साथ पैसा नहीं दे पा रहे हैं तो किश्तों में दे कर अपना पालिसी ले सकते हैं। विष्णु गौतम का संपर्क सूत्र है 9144317932.