Rewa Chakghat News: त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट नेशनल हाईवे-30 के विभिन्न हिस्सों में लगातार अव्यवस्थाएं निर्मित है। जहां आवागमन के दौरान क्षेत्र की जनता जिम्मेदारों को कोसती है । चाकघाट बघेड़ी हाईवे की सर्विस लाइनों एवं नालियों में साफ-सफाई का अभाव होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बता दे कि बारिश के दौरान हाईवे की मिट्टी का लगातार कटान हो रहा है ।
Rewa News Live: एक बार फिर संजय गाँधी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही , लिफ्ट में घण्टों फंसे रहे मरीज के साथ परिजन ।
Rewa News: सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा में 27 अप्रैल होगा विशाल संकल्प सम्मेलन
जिसकी वजह से सर्विस लाइन की सड़कें मिट्टी से ढकती जा रही है व कीचड़ भी निर्मित हो रहा है। संबंधित कंपनी द्वारा निर्माण किए गए नालियों में कुछ जगहों की स्थिति इस प्रकार है कि कूड़े कचरे मलबे से नालियां पट चुकी है। हाईवे की खराब स्ट्रीट लाइटों की स्थिति जस की तस बनी हुई है एवं हाईवे में कंकड़ मिट्टी का ढेर लगा हुआ है। आएं दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद हाईवे पर अव्यवस्थाएं निर्मित है। लोगों का कहना है कि इस अव्यवस्था पर ठेकेदार के साथ- साथ एमपीआरडीसी व अन्य अधिकारी भी दोषी है जो अव्यवस्था पर सुधार हेतु मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहें है। आरोप है कि सिर्फ थोड़ी बहुत पेंटिंग, भूले भटकें साफ-सफाई, सड़कों पर चपटी लगाकर खानापूर्ति हो रही है और जनता की आंखों में धूल झोका जा रहा है।