
घटना की जानकारी तब हुई जब कंपनी में कार्यरत कर्मचारी विराट तिवारी के पास कंपनी के अधिकारीयों का फ़ोन आया कि सर्वर डाउन हुआ है तत्काल वहां जा कर देखिये । तब विराट तिवारी ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो वहां पर करीब 8 से 10 कि संख्या में चोर / आरोपी मौजूद हैं । विराट तिवारी के ने घटना के बारे में बताया कि मुझसे झपट पड़े हाथा पाई करने लगे एवं मेरे ऊपर चोरों ने गोली चला दी परन्तु गोली नहीं लगी मै बच गया और तत्काल वहाँ से अपनी जान बचाकर भाग गया एवं घटना की जानकारी थाना प्रभारी सोहागी को दिया जिनको पहचानता था उनके नाम से लिखित शिकायत किया इस घटना में कुछ आरोपियों को मै पहचान गया जिसमे सतीश गुप्ता चोरी में गाड़ी उपयोग की जा रही थी एवं मै डॉयल 100 को फ़ोन किया परन्तु वहाँ घटना स्थल पर नहीं पहुंची ।

MP News: सृष्टि को बोरबेल से निकलने का कार्य लगातार जारी है ! ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा
MCU REWA: मीडिया की पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
आप को बता दें इस एरिया में चोरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रीय है कई बार बड़े बारदात को अंजाम दे रहे हैं । चोरों का यह गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है । यहाँ पर बनी त्योंथर पुलिस चौकी के भरोसे करीब 20 से 25 ग्रामों की जिम्मेवारी है एवं स्टाफ के नाम पर 1 एएसआई और 3 से 4 आरक्षक ही चौकी संभाल रहे हैं जिससे चौकी क्षेत्र बड़ा होने से ये भी संभाल नहीं पा रहे हैं । आप को बता दें आनेवाली 9 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का अगवान होने वाला है और अपराधी क्षेत्र में इस प्रकार की बड़ी बारदात को अंजाम दे रहे हैं पूर्व में हुई कई घटनाओं का जाँच के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है ।
बर्जन
उक्त घटना के बारे में थाना प्रभारी सोहागी गोकुलानंद पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई कि घटना घटित होने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँच कर मौका निरिक्षण किया एवं आगे जाँच की जा रही है। जाँच में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे कारवाही की जानकारी मीडिया को दी जाएगी ।