Rewa Mauganj News: नहीं हो रहा नो – इंट्री का पालन ! जिम्मेदारों की शहमात का खेल चल रहा
वर्षों पहले से शहर के चारों तरफ नो एंट्री का बोर्ड लगाया जा चूका है परन्तु पालन कराने वाले अधिकारियों की शह पर शहर के बीचो बीच सैकड़ों हाईवा नो एंट्री की अव्हेलना करते हुए नियमों को तक पर रख कर धड़ल्ले से चल रहे हैं । मऊगंज अनुभाग अंतर्गत बैठे वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों के सरक्षण में यह सब किया जा रहा है। शायद जिम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़ी दुर्घटना का बेशब्री से इंतजार है ।
Rewa News: संभागीय आयुक्त रीवा ने कलेक्टर रीवा को भेजा पत्र कहा आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर करें कार्यवाही
शहर के अंदर अवैध गिट्टी एवं रेत से लाडे हाईवा / भारी वाहन बिना नंबर प्लेट के फर्राटे भर रहे हैं कई बार दुर्घटनाओं के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है । पुलिस का नो एंट्री मोह नगर वासियों के समझ से परे है वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों की देख-रेख में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को नहीं समझ पा रहे नगरवासी नए थाना प्रभारी के आने से क्षेत्रवासियों की बढ़ती उम्मीद को ना उम्मीद करते हुए अधीनस्थ पुलिस के कर्मचारी यातायात एवं नो एंट्री की शिकायतें लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है किंतु मऊगंज में बैठे वरिष्ठ अधिकारी लकीर का फकीर ही पीटते नजर आ रहे हैं नो एंट्री का उल्लंघन करते पूरे दिन में दर्जनों हाईवा वाहन शहर के बीचो-बीच होकर गुजर जाते हैं।
Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?
जहां यातायात पूरी तरह से बाधित रहता है किंतु पुलिस देखकर अनदेखा कर देते है इस स्थिति में कब सुधरेगी मऊगंज की यातायात व्यवस्था इंतजार है मऊगंज क्षेत्र को ऐसे अधिकारी कर्मचारी का जो यहाँ की व्यवस्थाओं को दुरस्त कर सके ।