मध्यप्रदेशरीवा

Rewa News: रीवा पुलिस की तत्परता से महिला का बैग मिला वापस

Rewa News:  रीवा CCTV प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा दिनांक 10/6/2023 को महिला फरियादी का बैंग जिसमें आवश्यक मार्गशीट व अन्य मूल दस्तावेज तथा नए पुराने कपड़े  एवं अन्य उपयोगी सामग्री रखी थी जो आटो में छूट गया था जिसे तत्काल CCTV सर्विलांस अन्तर्गत शहर रीवा में लगे कैमरों की मदद से बरामद समान पुलिस रीवा के साथ मिलकर आटो चालक से सामान बरामद करके महिला आवेदिका को सुपुर्द किया गया।

Rewa Police: पुलिस कप्तान विवेक सिंह हुए शख्त! हम सुरक्षित रहेंगे परिवार सुरक्षित रहेगा।

आप को बता दें आवेदिका दीपिका गुप्ता पिता गणेश प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम चिल्ला त्योथर जिला रीवा जो कि  ट्रेन में जबलपुर से रीवा दिनांक 10/06/23 को आईं थी तथा अपने गांव चिल्ला जाने हेतु रेलवे स्टेशन से नया बस स्टैण्ड रीवा के लिए आटो में समय तकरीबन 09.00 बजे सुबह अपना सामान 02 नग बैग लेकर बैठी थी किन्तु जल्दबाजी मे आटो से उतरकर नया बस स्टैण्ड रीवा के पास खड़ी बस में अपना एक बैग लेकर बैठ गई थी किन्तु 01 नग बैग जल्दबाजी में आटो में ही छूट गया था जिसमें उनकी मार्कशीट व अन्य मूल दस्तावेज तथा नए पुराने कपडे एवं अन्य उपयोगी सामग्री रखी थी कुछ समय बाद उक्त आवेदिका को छूटे हुए बैग के संबंध में याद आने पर बस से उतरकर आटो की काफी पता तलाश किया किन्तु आटो चालक का कोई पता नही चला जिसकी सूचना आवेदिका के द्वारा थाना समान में दी गई।

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

घटना का खुलासा

आवेदिका समान थाना के पुलिस स्टाफ के साथ दिनांक 10/06/2023 को ही समय 11.30 बजे सी.सी.टी.व्ही कार्यालय कन्ट्रोलरूम रीवा में आई तथा उक्त घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीव्ही कार्यालय के प्रभारी एवं सी.सी.टी.व्ही कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा सी.सी.टी.व्ही सर्विलांस अन्तर्गत शहर रीवा में लगे कैमरों एवं अन्य मुखबिर की मदद से आटो का नम्बर MP17R/1283 एवं चालक का नाम लवकुश पटेल पिता रामधनी पटेल निवासी बडखरा थाना लौर हाल बेलौहन टोला रीवा जो अपनी उक्त आटो को रेलवे स्टेशन रीवा से रतहरा बाईपास तक प्रतिदिन चलाता है की समस्त जानकारी पता करके थाना समान पुलिस की को दी गई जिनकी मदद से दिनांक 10/06/2023 को ही आटो चालक से बैग प्राप्त किया तथा बैग को चैक करने पर बैग में आवेदिका उक्त के सम्पूर्ण दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री व कपडे सही सलामत आवेदिका के सूपूर्द किया गया।

आटो चालक

लवकुश पटेल पिता रामधनी पटेल निवासी बडखरा थाना लौर हाल बेलौहन टोला रीवा

उनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त आटो चालक से सामान बरामद करने में सी.सी.टी.व्ही. कार्यालय कन्ट्रोलरूम जिला रीवा में पदस्थ कार्य. उप निरीक्षक सतीस पाण्डेय , उपनिरीक्षक नेहा घारू व प्र.आर 990 संदीप द्विवेदी एवं अतुल गौतम (सीसीटीव्ही टेक्नोसिस इन्जीनियर) एवं थाना समान जिला रीवा के पुलिस थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button