मध्यप्रदेशरीवा

Rewa News : सामान थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! चार पहिया वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rewa News : सामान थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! चार पहिया वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान उपनिरी. हर्षवर्धन तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा रीवा शहर में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों से चोरी गयी स्वीफ्ट कार बरामद की गयी ।

घटना का विवरण –

फरियादिया डा. अलंकृता तिवारी पिता श्री स्व.सतेन्द्र तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी 13/662 नेहरु नगर थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) की थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मेरी मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक- MP17CC7119 को दिनांक 04.04.23 को रात करीबन 09.00 बजे घर के पीछे पार्किंग मैदान में हमेशा की तरह खड़ी कर दी थी । दिनांक 05.04.23 को गाड़ी का उपयोग नहीं होने से अपनी गाडी को देखने नहीं गयी थी । दिनांक 06.04.23 को शाम लगभग 04.15 बजे बाजार जाने के लिए अपनी कार के पास गई देखी तो जहाँ पर मैं अपनी कार को खड़ी की थी, वहाँ पर नही थी ।

Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?

तब मैं अपने कार की पता तलाश आस पास में पूँछताँछ कर की किन्तु कोई पता नहीं चला । रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक- 155/23 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले सदर की दौरान विवेचना आरोपी विनोद तिवारी उर्फ लल्लू पिता विनय मोहन तिवारी उम्र 30 वर्ष नि. भुण्डहा थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं अभिषेक अग्निहोत्री पिता अखिलेश कुमार अग्निहोत्री उम्र 26 वर्ष नि. ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) को मुखबिर सूचना पर दस्तयाब कर ग्राम सुरसा टोल प्लाजा के आगे से चोरी गई मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक- MP17CC7119 को जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

Rewa News: सोहागी पहाड़ में लग्जरी कार में नशीली कप शीरफ़ का तस्कर 710 शीशी के साथ पकड़ाया

गिरफ्तार आरोपी-01- विनोद तिवारी उर्फ लल्लू पिता विनय मोहन तिवारी उम्र 30 वर्ष नि. भुण्डहा थाना सिटी कोतवाली रीवा जिला रीवा (म.प्र.),
02- अभिषेक अग्निहोत्री पिता अखिलेश कुमार अग्निहोत्री उम्र 26 वर्ष नि. ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) जप्त मसरूका- चोरी गई मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक- MP17CC7119 कीमती 05 लाख रूपये ।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका – उपनिरी. हर्षवर्धन तिवारी थाना प्रभारी समान, प्रआर. 209 अखिलेश्वर सिंह, प्रआर.292 शिवाजीत मिश्रा, प्रआर. 989 कृपाशंकर त्रिपाठी, आर. 76 मकरध्वज द्विवेदी, प्आर. 902 रविकान्त मिश्रा, आर. 485 अभय कुमार यादव एवं थाना समान स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button