भोपालमध्यप्रदेशरीवा

Rewa News: स्वस्थ रीवा-समृद्ध रीवा अभियान की हुई शुरुआत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने की समीक्षा

विशेष शिविरों में चिन्हित सभी रोगियों के उपचार का फॉलोअप करें - कलेक्टर

Rewa News : उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 50214 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। जिसमें 20650 पुरूष तथा 29564 महिलाएं शामिल थीं। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में चिन्हित सभी रोगियों को समुचित उपचार की व्यवस्था करें साथ ही इसका लगातार फॉलोअप करें। शिविर में सीवियर एनीमिया, हृदय रोग, डायबिटीज तथा किडनी के रोगों से पीड़ितों की जाँच की गई थी। इनमें सीवियर एनीमिया से 479, माड्रेट एनीमिया 2356, डायबिटीज से 1591, हाइपर कोलेस्ट्रीनिया से 2336, किडनी रोगों से 2492 तथा विटामिन डी की कमी से 17576 पीड़ित पाए गए।

कलेक्टर ने कहा कि इन सभी रोगियों को शिविर के बाद जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर उपचार की सुविधा दी गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इनका फॉलोअप लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विशेष शिविरों में 28085 व्यक्ति विभिन्न रोगों से पीड़ित तथा विटामिन डी एवं थायराइड की कमी वाले पाए गए थे। इन सबकी फॉलोअप रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह वृहद कैंसर शिविर में रीवा जिले के 40 संभावित कैंसर रोगी पाए गए थे। इनमें से 23 स्तन कैंसर तथा 17 मुख कैंसर से पीड़ित थे। इनमें से 17 का भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। शेष रोगियों के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य शिविर से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। इन शिविरों के पुन: आयोजन की भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तैयारियाँ कर लें।

बैठक में डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि वृहद जाँच शिविर में चिन्हित रोगियों को समुचित उपचार दिया जा रहा है। सीवियर एनीमिया से पीड़ित 479 में से 215 व्यक्ति उपचार के बाद सामान्य हो गए हैं। शेष को उपचार सहायता दी जा रही है। माइल्ड एनीमिया से 9494 व्यक्ति पीड़ित थे। जिन्हें आवश्यक दवाएं तथा पोषक आहार देने के बाद 4688 सामान्य हो गए हैं। इनमें से 3634 को दवाएं दी जा रही हैं। विटामिन डी की कमी के 17576 रोगियों में से आवश्यक उपचार के बाद 7869 सामान्य हो गए हैं। अभी 7578 को दवाएं दी जा रही हैं। इसी तरह अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को भी निरंतर उपचार सहायता देकर उनकी सतत निगरानी की जा रही है। कैंसर शिविर में चिन्हित 12 रोगी अब सामान्य हो गए हैं तथा 17 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। बैठक में डॉ सुनील अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य शिविर में जाँच तथा उपचार की विकासखण्डवार जानकारी दी। बैठक में डॉ नीरा मराठी, मेडिकल आफीसर डॉ अतुल तिवारी एवं सभी बीएमओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button