TI Sunil Gupta Saman thana Rewa Trap News : रीवा लोकायुक्त की एक और बड़ी कार्यवाही , आप को बता दें अभी हफ्ते भर भी नहीं बीते यातायात प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को घूंस लेते रेंज हॉंथ पकड़ा गया था । 30/03/23 को रीवा पुलिस एक बार फिर हुई शर्मशार घूंसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है , घूंस लेने की होड़ सी लगी हुई है । परन्तु लोकायुक्त रीवा भी कोई कोर कशर नहीं छोड़ रही है । घूंसखोर अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही हो रही है ।
Rewa News: यातायात प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को लोकायुक्त रीवा ने 10500 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
आवेदक श्री सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता श्री दिनेश भदौरिया उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा
https://www.youtube.com/watch?v=1t9ljNEx8RY
जिसका व्यवसाय होटल सञ्चालन है की शिकायत पर आरोपी सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा एवं रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा ट्रैप दिनांक 30/03/23 को घटना स्थल थाना समान जिला रीवा जिसमें दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस शुरू करने के नाम पर में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की जा रही थी| ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शक होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण SI रानू वर्मा छुट्टी पर चली गई और थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर थे इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी असफल ट्रैप कार्यवाही की गई , मामला /अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है