रीवा रंग महोत्सव 2023 : सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों की बेहतरी हेतु संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से, आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत रीवा रंग महोत्सव 2023 का आयोजन प्रयास रंग समूह रीवा द्वारा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. 20 मार्च से 24 मार्च 2023 तक पांच दिवसीय महोत्सव में देश भर के कलाकार शिरकत करेंगे.
रीवा रंग महोत्सव 2023 के आयोजन सम्बंधित जानकारी देते हुए संयोजक अनीश शुक्ल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हम यह आयोजन करने जा रहे हैं. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन रीवा के सहयोग से प्रयास रंग समूह पांच दिनों तक रीवा जिले के कलाप्रेमी दर्शकों हेतु स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के प्रयास में है। रीवा रंग महोत्सव 2023 में प्रति दिन शाम 6 बजकर 21 मिनट से नाट्य प्रस्तुति शरू होगी. जो नाट्य प्रस्तुतियां होंगी वह देश भक्ति,लोक कला संस्कृति, एवं सामाजिक मुद्दों तथा समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाने वाली होंगी.
रीवा रंग महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में रीवा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ल आमंत्रित हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा द्वारा की जानी है.विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश खन्ना (निदेशक भारतेंदु नाट्य अकादमी), अखण्ड प्रताप सिंह(पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग निगम),डॉक्टर दीपक अग्रवाल, डॉक्टर आनन्द सिंह, शिरकत करेंगे. अभिनेता प्रशान्त सिंह ने बताया कि दिनेश खन्ना रंगमंच जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशकों में सुमार हैं. ये राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के पूर्व निर्देशक होने के साथ वर्तमान में भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के निर्देशक भी दिनेश खन्ना हैं. इस तरह के कला विशेषज्ञ के सानिध्य में महोत्सव नए प्रतिमान स्थापित करेगा.
पांच दिन कला के विविध रूप-: प्रथम दिवस नाटक “फन्दी” का मंचन होगा. “एक्ट एंड एक्ट” की प्रस्तुति के लेखक शंकर शेष हैं इसका निर्देशन जीशान खान ने किया है. द्वितीय दिवस मोहन राकेश कृत नाटक “आधे अधूरे” का मंचन होगा.इप्टा रीवा की प्रस्तुति का निर्देशन शैलेंद्र द्विवेदी ने किया है. तृतीय दिवस प्रातः 11.30 से नाटक “महापंडित केशव” का मंचन होगा.प्रयास रंग समूह की इस प्रस्तुति का निर्देशन राजेश शुक्ला ने किया है. तृतीय दिवस शाम 6.21 से “आर्यावर्त सांस्कृतिक” संस्थान जबलपुर की नाट्य प्रस्तुति “भगवदज्ज्कीयम” का मंचन होगा.बोधायन रचित इस नाटक के निर्देशक आदेश सिंह हैं.चतुर्थ दिवस “लोकरंग समिति” सतना द्वारा तैयार नाटक “दुविधा” का मंचन होगा.विजयदानदेथा की कहानी का नाट्यलेखन तथा निर्देशन सविता दाहिया ने किया है. पंचम दिवस “सम्प्रेषणा” कटनी द्वारा नाटक “जादू का सूट” प्रस्तुत किया जाएगा.
अलखनन्दन द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन सदाद भारती ने किया है. यह सभी प्रस्तुति दर्शकों हेतु निःशुल्क हैं
बॉलीबुड कलाकरों ने दी बधाई, भेजा सन्देश-: रीवा रंग महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बॉलीवुड कलाकरों ने शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजे हैं.सन्देश भेजने वाले कलाकरों में कुमुद मिश्रा, रघुवीर यादव,सुरेंद्र राजन,विवान कर्ण सिंह, आदि कलाकार शामिल हैं. कुमुद मिश्रा जो रीवा के ही मूल निवासी हैं वर्तमान में बॉलीबुड में चिरपरिचित चेहरा हैं.
देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति-: सचिव प्रयास रंग समूह ज्योति सिंह ने बताया कि रीवा रंग महोत्सव 2023 में जो नाट्य प्रस्तुतियां हो रही हैं वह देश भक्ति,समाजिक जन चेतना,लोक कला समवर्ध से भरपूर होने वाली हैं. दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी होने वाला है.हमारी कलाप्रेमी दर्शकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन में शामिल हों.20 से 24 मार्च तक रीवा रंग महोत्सव प्रति दिन शाम 6 बजकर 21 मिनट में प्रारम्भ होगा यह आयोजन सभी के लिए पूर्णतः निशुल्क है.